ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर। श्री राम प्रसाद हनुमान दास मुधड़ा ट्रस्ट देशनोक बीकानेर द्वारा संस्था राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय बेलासर बीकानेर के कक्षा 1 से पांचवी तक अध्ययनरत 50 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित की गई।
![]() |
मुधङा ट्रस्ट का सामाजिक सरोकार विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित |
इस पुनीत कार्य हेतु विद्यालय परिवार एवं समस्त अभिभावकों द्वारा मुधङा ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया गया । इस पुनीत कार्य में सहयोग करने के लिए प्रधानाचार्य श्री वीरेंद्र गर्ग ने सुप्रीम फाउंडेशन के समन्वयक महोदय रोहित जी शर्मा का आभार व्यक्त किया । इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय विकास समिति के अध्यक्ष श्री पाबू सिंह स्थानीय अभिभावक गण एवं समस्त शाला स्टाफ उपस्थित रहा ।प्रधानाचार्य जी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया ।जयतु भारतम् जयतु संस्कृतम्।