ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर, 23 दिसंबर। हिंदी साहित्य की विभिन्न विधाओं में प्रकाशित पुस्तकों पर चर्चा की श्रृंखला 'सृजन संवाद' की तीसरी कड़ी में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. कृष्णा आचार्य के लघु कथा संग्रह 'संवेदना जिंदा है' पर 27 दिसम्बर को सायं 4 .15 बजे से सूचना केंद्र सभागार में चर्चा आयोजित की जाएगी।
![]() |
सृजन संवाद की तीसरी कड़ी 27 को, डॉ. आचार्य के लघु कथा संग्रह पर होगी चर्चा |
राजभाषा संपर्क अधिकारी हरिशंकर आचार्य ने बताया कि संजय आचार्य 'वरुण' द्वारा पत्र वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि कथाकार राजेंद्र जोशी करेंगे।