विधायक व्यास की मांग पर मुख्यमंत्री की बीकानेर को बड़ी सौगात, यूआईटी को अर्बन डेवलेपमेंट अथॉरिटी के रूप में किया क्रमोन्नत

ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर, 29 जुलाई। बीकानेर नगर विकास न्यास को अर्बन डेवलेपमेंट अथॉरिटी के रूप में क्रमोन्नत करने पर बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया है। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनके आग्रह और जन भावना को ध्यान रखते हुए बीकानेर को बड़ी सौगात दी है। अब बीकानेर शहर में भी जयपुर, जोधपुर, कोटा और अजमेर की तरह बीकानेर डवलपमेंट अथॉरिटी होगी। डेवलपमेंट अथॉरिटी के पास ज्यादा अधिकार और संसाधन होंगे, जिससे शहर का विकास तेजी से हो सकेगा। गौरतलब है कि विधायक जेठानंद व्यास ने गत सप्ताह स्वायत्त शासन विभाग की अनुदान मांग पर चर्चा में भाग लेते हुए बीकानेर में यूआईटी को क्रमोन्नत कर प्राधिकरण बनाने की मांग उठाई थी। मुख्यमंत्री ने इसे मांगकर बीकानेर को बड़ी सौगात दी है। विधायक ने नगरीय विकास मंत्री का भी आभार जताया है। उन्होंने कहा कि बीकानेर के विकास से जुड़े मुद्दों को विधानसभा और राज्य सरकार स्तर पर नियमित रूप से उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर का सर्वांगीण विकास मेरी पहली प्राथमिकता है।

विधायक व्यास की मांग पर मुख्यमंत्री की बीकानेर को बड़ी सौगात, यूआईटी को अर्बन डेवलेपमेंट अथॉरिटी के रूप में किया क्रमोन्नत
विधायक व्यास की मांग पर मुख्यमंत्री की बीकानेर को बड़ी सौगात, यूआईटी को अर्बन डेवलेपमेंट अथॉरिटी के रूप में किया क्रमोन्नत


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.