जिला कलेक्टर की अपील पर बीछवाल स्वास्थ्य केंद्र के पास पशु पक्षी संरक्षण के लिए लगाए परिंडे

 ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर । जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि के जिला स्तरीय पशु पक्षी संरक्षण अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर परिंडे लगाने की श्रृंखला में मंगलवार को नेशन फर्स्ट फाउंडेशन के संस्थापक सदस्यों द्वारा स्टेट वूलन मिल कॉलोनी स्थित स्वास्थ्य केंद्र परिसर में परिंडे लगाए गए।

जिला कलेक्टर की अपील पर बीछवाल स्वास्थ्य केंद्र के पास पशु पक्षी संरक्षण के लिए लगाए परिंडे
जिला कलेक्टर की अपील पर बीछवाल स्वास्थ्य केंद्र के पास पशु पक्षी संरक्षण के लिए लगाए परिंडे

कार्यक्रम में सीओ गंगाशहर शालिनी बजाज, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लोकेश गुप्ता, बीछवाल उद्योग संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन चांडक, स्टेट वूलन मिल कॉलोनी के समिति अध्यक्ष सर्वजीत सिंह, बीछवाल स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ पी. के. सरीन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रेखा श्रीवास्तव एवं समस्त स्टाफ और कॉलोनी निवासी उपस्थित रहे। इस दौरान 51 परिंडो का निःशुल्क वितरण भी किया गया। अभिनंदन मेडिकल के श्री लेखराम ने पानी डालने की जिम्मेदारी ली। नेशन फर्स्ट फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य दिलीप कुमार गुप्ता, पंकज कंसल, संजय गोयल, प्रकाश सामसुखा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.