ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। भीषण गर्मी के मद्देनजर जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने जिले के समस्त राजकीय कार्यालयों, विद्यालयों, अस्पतालों, बस स्टेण्ड सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर विभिन्न स्रोतों के माध्यम से पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
![]() |
भीषण गर्मी के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल उपलब्धता हो सुनिश्चित - जिला कलेक्टर |
आदेशानुसार पीबीएम अस्पताल, पीएचईडी, शिक्षा विभाग, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम सहित अन्य विभागों को स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों और भामाशाहों की मदद से सभी सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ अथवा वॉटर कूलर आदि लगवाने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही पक्षियों हेतु परिंडों एवं चुग्गा पात्र लगवाने व पशुओं के लिए भी पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करवाने को कहा गया है।
जिला कलेक्टर ने इस कार्य में भामाशाहों, गैर सरकारी संगठनों, कार्मिक संगठनों, धार्मिक ट्रस्टों आदि से सहयोग करने की अपील करते हुए इनके नियमित संचालन व रख रखाव सहित समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा है। जारी आदेश में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को सार्वजनिक प्याऊ अथवा वॉटर कूलर हेतु पेयजल की उपलब्धता नेटवर्क फिजिबिलिटी के आधार पर करवाने के निर्देश दिए गए हैं।