CBSE 12वीं आर्ट्स में बीकानेर की रहने वाली भव्या शर्मा को 99.20 परसेंट अंक मिले है। भव्या बनी बेटियों के लिए मिसाल।
मां ने अकेले ही की परवरिश
भव्य की माता में अकेले रहकर की भव्या को पढ़ाया दरअसल भव्या के पैदा होने के बाद उनके माता-पिता के बीच अनबन शुरू हो गई थी। उनके पिता को बेटा चाहिए था। इस कारण भव्या की मां ने अपने पति से तलाक लिया और बेटी खुद परवरिश की।
भव्या ने प्राप्त किए 99.20 % नंबर
भव्या ने बीकानेर के आरएन आरएसवी स्कूल में पढ़ते हुए इंग्लिश कोर में 99, पॉलिटिकल साइंस में 100, जीयोग्राफी में 99, इकोनोमिक्स में 99, इनफोर्मेटिक प्रेक्टिस में 99 अंक लिए हैं। इससे पहले दसवीं में भी उसने 97.4 परसेंट अंक प्राप्त किए थे। भव्या का कहना है कि दसवीं में ही तय कर लिया था कि बारहवीं में इससे ज्यादा मार्क्स लाने हैं।
ज्यूडिशयल सर्विस में जाना चाहती भव्या
भव्या ने कहा की वह ज्यूडिशियल सर्विस में जाना चाहती है। वह फिलहाल क्लेट की तैयारी कर रही है। रिजल्ट का इंतजार किए बिना ही वह जयपुर शिफ्ट हो गई, जहां पेईंग गेस्ट (पीजी) में रहते हुए क्लेट की तैयारी कर रही है। भव्या कहती है- ज्यूडिशयल सर्विस और कॉरपोरेट जगत उसका लक्ष्य है। इसके लिए बहुत पहले से तैयारी शुरू कर दी। पॉलिटिकल साइंस और जीयोग्राफी जैसे विषय हमेशा पसंद रहा हैं।
आर्ट एंड क्राफ्ट और नृत्य का भी है शौंक
बारहवीं क्लास में जबर्दस्त मार्क्स लाने वाली भव्या को आर्ट एंड क्राफ्ट और नृत्य का भी बहुत शौक शौंक है भव्या की माता वंदना ने बताया कि मैं भव्या अपना खाली समय पुस्तकों और अपने पसंदीदा कम आर्ट एंड क्राफ्ट और डांस ड्राइंग जैसी चीजों को देती है भाव किलो से बने स्टेंड पर खड़े होकर भी डांस कर लेती है।
भव्या के स्टडी टिप्स एंड ट्रिक्स
भव्या ने कहा कि अच्छे नंबर लाने के लिए अधिक पढ़ना नहीं पढ़ा हुआ समझना जरूरी है कई बार लोग रटा लगाते हैं लेकिन उन्हे यह ना करके विषय को समझना चाहिए
• पुस्तकों से मित्रता करें
• अधिक स्टडी मैटेरियल का इस्तेमाल न करके रेफरेंस बुक से पढ़े
• स्कूल में पढ़ाई हुए टॉपिक को अच्छे से पढ़ें और समझे
• mcq टेस्ट दे
• विषय में पकड़ बनाने के लिए उसमे रुचि बनाएं
• स्टडी टेबल पर हाई लाइटर, कलरफुल पेन, नोटबुक और नोट्स जैसी चीजे होनी चाहिए