ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर में निकली भव्य धर्म यात्रा, शहर की गलियां हुई भगवामय। यह धर्मयात्रा एमएम ग्राउंड से रवाना हुई और जूनागढ़ के पास पहुंची। जहां पर महाआरती की गई । हम आपको बता दें नवसंवत्सर पर यह धर्मयात्रा एमएम ग्राउंड से पुष्करणा स्टेडियम, गोकुल सर्किल, नत्थूसर गेट, बारह गुवाड़, सदाफते, रत्ताणी व्यासों का चौक, हर्षों का चौक, मोहता चौक, सर्राफा बाजार तेलीवाड़ा, दाऊजी रोड, जोशीवाड़ा, कोटगेट, केईएम रोड , सार्दूल सिंह सर्किल होते हुए जूनागढ़ पहुंची। इस दौरान धर्मयात्रा का रास्ते में जगह-जगह फूलों से भव्य स्वागत किया गया। धर्मयात्रा के दौरान पुलिस की सुरक्षा चाक चौबंद नजर आई। अहम और खास बात हम आपको और बता दें इस धर्मयात्रा में सामिल होने के लिए सूरत, गोवाहटी, बैंगलोर और कोलकाता से लोग बीकानेर पहुंचे।
![]() |
बीकानेर में निकली भव्य धर्म यात्रा, शहर की गलियां हुई भगवामय |