लोकसभा आम चुनाव ,गंभीरता से कार्य करें सभी प्रकोष्ठ, रखें आपसी समन्वय: जिला निर्वाचन अधिकारी

ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नम्रता वृष्णि ने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपादित करवाने के लिए सभी प्रकोष्ठ प्रभारी चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित एसओपी की अनुपालना सुनिश्चित करवाएं। सभी प्रकोष्ठ निर्धारित समय सीमा में सभी कार्य करें। प्रकोष्ठों का आपसी समन्वय भी बेहतर रहे। 

लोकसभा आम चुनाव ,गंभीरता से कार्य करें सभी प्रकोष्ठ, रखें आपसी समन्वय: जिला निर्वाचन अधिकारी
लोकसभा आम चुनाव ,गंभीरता से कार्य करें सभी प्रकोष्ठ, रखें आपसी समन्वय: जिला निर्वाचन अधिकारी

श्रीमती वृष्णि ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा आमचुनाव के मद्देनजर गठित विभिन्न प्रकोष्ठों द्वारा अब तक किए गए कार्य की समीक्षा की। उन्हें सौंपे गए कार्य निर्धारित समय सीमा में गंभीरता के साथ पूरे करने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण, वेबकास्टिंग, कानून व्यवस्था, सीजर सहित अन्य गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी समुचित प्रबंधन करते हुए विभिन्न कार्य व्यवस्थाओं के लिए आपस में समन्वय रखें, जिससे किसी भी कार्य में गेप ना हो। मतदान दल रवानगी स्थल की व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया।

भयमुक्त वातावरण निर्माण पर दें विशेष ध्यान

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, इसके लिए जागरूकता गतिविधियों के साथ-साथ भय  मुक्त वातावरण निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जाए। संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में सूक्ष्म स्तर पर निगरानी हो। नकद, शराब वितरण जैसा कोई कृत्य स्वीकार्य नहीं होगा। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ईवीएम की सुरक्षा और मतदान की गोपनीयता सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस संबंध में विशेष फोकस रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। बीकानेर संसदीय क्षेत्र में 800 बूथ चिन्हित किए गए हैं, जहां वेब-कास्टिंग की जाएगी। उन्होंने अब तक की सीजर कार्यवाही की समीक्षा की और निर्वाचन तक इसमें अतिरिक्त मुस्तैदी रखने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी वृष्णि ने कहा कि कानून व्यवस्था संधारित रहे, सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट प्रत्येक घटना पर नजर रखें।अधीनस्थ के साथ पूरा समन्वय रखा जाए। आवश्यकता के अनुसार सक्षम अधिकारियों को तुरंत सूचित करें और कार्यवाही की जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप गतिविधियों के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि ऐसे क्षेत्र जहां गत चुनाव में कम मतदान रहा, वहां विशेष ध्यान दिया जाए।मतदाता पर्चियां मतदाता के हाथ में पहुंचना सुनिश्चित किया जाए। इस कार्य को पूर्ण गंभीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने डाक मत पत्र, बूथ इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान, रूट चार्ट सहित अन्य तैयारियों का फीडबैक लिया और आवश्यक निर्देश दिए। 

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दूलीचंद मीणा, एडीएम सिटी उम्मेद सिंह रतनू, नगर निगम आयुक्त अशोक असीजा सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.