नमामि दुर्गे फाउंडेशन ने किया भोजन के पैकेटों का वितरण

 ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। स्व.श्रीमती दुर्गा देवी आचार्य की स्मृति में नमामि दुर्गे फाउंडेशन की ओर से बुधवार को मुरलीधर व्यास कॉलोनी, ठंगाल भैरव और करमीसर रोड़ आदि क्षेत्रों में भोजन के पैकेटों का वितरण किया गया। संस्थान के संरक्षक मुरलीधर आचार्य ने भोजन वितरण के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

नमामि दुर्गे फाउंडेशन ने किया भोजन के पैकेटों का वितरण
नमामि दुर्गे फाउंडेशन ने किया भोजन के पैकेटों का वितरण


संस्थान के जयप्रकाश आचार्य ने बताया कि माताजी दुर्गादेवी आचार्य के वात्सल्य पूर्ण व्यक्तित्व का स्मरण करते हुए सामाजिक कल्याण के कार्यों का सिलसिला आरम्भ किया गया है। संस्थान के जगदीश प्रकाश आचार्य 'अमन' ने विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण किया। उन्होंने संस्थान के उद्देश्यों के बारे में बताते हुए कहा कि स्व. दुर्गा देवी आचार्य सेवा भावी स्वभाव की धर्म परायण महिला थी, इसलिए उनकी स्मृतियों को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए भोजन वितरण, चिकित्सा शिविर, निर्धन विद्यार्थियों को छात्रवृति, रक्तदान शिविर और तुलसी वितरण आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आज भोजन वितरण के कार्यक्रम में सुनील गज्जाणी, गिरीश पुरोहित, संजय आचार्य वरुण और अजीत राज साथ रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.