राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ जिला शाखा बीकानेर के जिला अध्यक्ष पद व 6 प्रान्तीय प्रतिनिधि के पदो के लिए चुनाव इतनी तारीक को

 ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर।राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ जिला शाखा बीकानेर के जिला अध्यक्ष पद व 6 प्रान्तीय प्रतिनिधि के पदो के लिए चुनाव दिनांक 24.04. 2024 को सम्पन होगे । हम आपको बता दें  जिला अध्यक्ष पद हेतु सुरेन्द्र नारायण जोशी, शैलेस कुमार पुरोहित व श्रवण गोदारा तथा 6 प्रान्तीय प्रतिनिधि पद हेतु अविनास आचार्य, देवेन्द्र सिंह मेड़तिया, मदन गोपाल राठौड़, नारायण दास रंगा, रजत ओझा, सुनील शर्मा, विकास सोलंकी व विजय कुमार स्वामी चुनाव लड़ रहे है। चुनाव अधिकारी राजेश कुमार सुथार एडवोकेट ने बताया की चुनाव नई बिल्डिग बार एसोसिएशन के बेसमेन्ट में बने हॉल में बीकानेर मुख्यालय के चुनाव होगे तथा तहसील स्तर के न्यायिक कर्मचारी तहसील पर अपना मतदान कर सकेगे। कुल मतदाता 406 है।

राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ जिला शाखा बीकानेर के जिला अध्यक्ष पद व 6 प्रान्तीय प्रतिनिधि के पदो के लिए चुनाव इतनी तारीक को

मतदान का समय 9 बजे से 4 बजे तक रहेगा तथा तुरन्त बाद परिणाम जारी किया जाऐगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.