जिला स्तरीय जीवनांक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

 ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला परिषद सभागार में किया गया ।

जिला स्तरीय जीवनांक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
जिला स्तरीय जीवनांक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

इस एक दिवसीय कार्यशाला में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अधिकारी  सोहनलाल ने शत-प्रतिशत पंजीयन करवाने तथा सरकार की गाइडलाइन के अनुसार रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील करते हुए  जन्म प्रमाण पत्र की महत्ता बताई ।कार्यशाला में आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उपनिदेशक एवं जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु)  सुशील कुमार शर्मा ने सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली के अंतर्गत जन्म-मृत्यु पंजीयन पर  प्रशिक्षण दिया। उन्होंने रजिस्ट्रेशन के दौरान आने वाली कठिनाईयों के निराकरण एवं पहचान पोर्टल पर नवाचार के बारे में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जानकारी दी। 

प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी महावीर प्रसाद ओझा, सहायक सांख्यिकी अधिकारी बृज भूषण व्यास के अतिरिक्त सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.