ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने सोमवार को बीकानेर मुख्यालय स्थित अपने आवास पर जनसुनवाई की। इस दौरान जिले के दूर-दराज के क्षेत्रों से तथा जिला मुख्यालय से बड़ी संख्या में आमजन अपनी परिवेदनाएं लेकर श्री गोदारा से मिले।
![]() |
| खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा ने अपने निवास पर की जनसुनवाई |
इस अवसर पर गोदारा ने कहा कि सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, पानी ,बिजली जैसी बुनियादी ढांचे से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता से हल करवाया जाएगा ।उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों के साथ समयबद्ध समन्वय कर ऐसे कार्यों को तुरंत प्रभाव से करने के निर्देश दिए गए हैं । श्री गोदारा ने दूरभाष पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों से बातचीत कर कई प्रकरणों में त्वरित निस्तारण के भी निर्देश दिए।
श्री गोदारा ने बताया कि आमजन के साथ नियमित बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है, साथ ही उनका समाधान करवाने के लिए प्रकरण को सक्षम स्तर तक पहुंचाते हुए निस्तारण करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि गांव -गांव जाकर ग्रामीणों के साथ संवाद किया जा रहा है इससे ग्रामीण अंचल की धरातलीय समस्याओं को सूचीबद्ध करते हुए इसके अनुरूप रणनीति बनाकर आमजन के कार्यों को शत प्रतिशत करवाना सुनिश्चित किया जाएगा।

