ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। असहाय सेवा संस्थान बीकानेर ने अज्ञात नवजात शिशु का किया अंतिम संस्कार । हम आपको बता दें रोड़ नंबर 8 इंडस्ट्रियल एरिया, रानी बाज़ार के पास गंदे नाले के पास मृत अवस्था में शव मिला। जो कि पूर्ण विकसित नहीं थी।
![]() |
| असहाय सेवा संस्थान बीकानेर ने अज्ञात नवजात शिशु का किया अंतिम संस्कार |
सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी की एम्बुलेंस से नसीम, सोयेब संग सेवादारों नें कोटगेट थाना एचसी अशोक जी पाल व संबंधित पुलिस थाना मौके पर पहुंची और पुलिस की निगरानी में शव को पीबीएम अस्पताल पहुँचाया था ।
अस्पताल में डॉक्टरी मुआयना कर शव को मोर्चरी में रखवाया गया था । अज्ञात नवजात मादा शिशु के परिजनों का आज तक पता नहीं चल पाया ।
अतः नियमानुसार आज कोटगेट थाना एचसी अशोक जी पाल व ओम प्रकाश जी पुलिस की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार करने हेतु असहाय सेवा संस्थान के सेवादारों को सुपुर्द किया ।
सेवादारों ने अंतिम संस्कार विधि विधान से श्मशान भूमि में दफ़नाकर किया । अंतिम संस्कार में शामिल रहे:- राजकुमार खड़गावत, ताहिर हुसैन, मो जुनैद ख़ान, लक्ष्मण सिंह चौहान,आसूराम कच्छावा, जेठाराम तंवर, अब्दुल सतार , आदि।

