ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में जयपुर रोड स्थित श्याम बाबा के मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ । हम आपको बता दें बसंत पंचमी के मौके पर खाटू श्याम बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया है। ऐसी मान्यता है कि खाटू श्याम बाबा को पहनाए जाने वाले बागा (वस्त्र) के प्रति भक्तों की खास आस्था है। ऐसे में मंदिर में पहुंचने वाले भक्तों को प्रसाद के रूप में श्याम बाबा का बागा (वस्त्र) वितरित किया गया।
![]() |
| बीकानेर में आज बसंत पंचमी पर श्याम बाबा का हुआ भव्य श्रृंगार। |
बताया जाता है कि बाबा को पहनाया जाने वाला अंत: वस्त्र सामान्य सा होता है। इसमें किसी तरह की कोई सिलाई या सजावट नहीं होती है। इस कपड़े से भक्तों की अनूठी आस्था जुड़ी है। भक्तों के मन में इस वस्त्र का काफी महत्व है। उनके लिए यह वस्त्र किसी वरदान से कम नहीं है। मान्यता है कि इससे संतान, शादी, व्यापार, नौकरी, स्वास्थ्य, सुख, शांति मिलती है। जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं। वो सौभाग्यशाली होता है जिन को बसंत पंचमी पर बाबा श्याम का बागा प्रसाद के रूप में मिलता है।

