ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। बीकानेर का दिव्यांग छात्र जीता नेशनल मेडल , ग्वालियर में चल रही है खेल प्रतियोगिता। हम आपको बता दें ग्वालियर में आठवां बोस्निया नेशनल खेल चल रहा है। जो 7 फरवरी से शुरू हुआ है और 12 फरवरी तक चलेगा। इस खेल में बीकानेर का दिव्यांग छात्र रविंद्र कुकणा चौधरी कॉलोनी निवासी ने 6 में से 6 मैच जीता। दिव्यांग स्कूल का संचालन करने वाली मंजू गुलगुलिया ने बताया कि यह हमारे गौरव की बात है कि बीकानेर के दिव्यांग छात्र ने नेशनल मेडल जीतकर बीकानेर का नाम रोशन किया। नरेंद्र सर और किशन सर ने बच्चों को खेल के लिए मेहनत कराई इसके लिए उनका बहुत-बहुत आभार रहेगा। मेडल पर कब्जा किया और बीकानेर का नाम रोशन किया।
![]() |
| बीकानेर का दिव्यांग छात्र जीत नेशनल मेडल , ग्वालियर में चल रही है खेल प्रतियोगिता |

