ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल। घायल युवक को देर रात पीबीएम अस्पताल में भर्त करवाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
![]() |
| बीकानेर में ट्रेन की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से हुआ घायल |
मिली जानकारी के अनुसार देर रात को रानीबाजार ओवरब्रिज के पास एक युवक ट्रेन की चपेट में आने से घायल हो गया। जैसे ही इस की सूचना मिली तो सूचना पाकर के असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत, खुशीराम व सेवादार के साथ मौके पर एम्बुलेंस लेकर पहुंचे। इसके बाद कोटगेट और जीआरपी की निगरानी में युवक को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।
युवक के पास मिले आधार कार्ड के अनुसार युवक का नाम गोविंद पत्र पृथ्वीराज उम्र 29 मकान नंबर 1-132-133 हाउसिंग बोर्ड, श्याम नगर, पुरानी आबादी श्री गंगानगर का है। परिजनों से अभी तक कोई संपर्क नहीं हो सका है । परिजनों का पता लगाने व सूचना भेजने हेतु प्रयास जारी है ।

