ऊंट उत्सव कार्यक्रम में हुआ विवाद , पर्यटन ,प्रशाशन के खिलाफ जमकर लगे नारे मिस्टर बीकाणा, मिस मरवण, मिसेज मरवण, ढ़ोला-मरवण के निर्णय के विरोध में धरना,

 ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के तहत करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुई अव्यवस्थाओं व धरने से कार्यक्रम का जायका बिगड़ गया। शनिवार शाम आयोजित कार्यक्रम में कवरेज कर रहे मीडिया व सोशल मीडिया कर्मियों को भीड़ का हिस्सा बताकर मंच के पास से हटाने की कोशिश हुई। इसके लिए कार्यक्रम भी रोका गया। इससे कुछ मीडियाकर्मी नाराज़ हुए। पर्यटन विभाग की तैयारियों में चूक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान भी दिखी। इस दौरान मंच पर लगी एलईडी स्क्रीन का एक हिस्सा मंच के पीछे गिर गया। मंच के पीछे मौजूद कलाकार हताहत हुए। एक युवती के सिर पर एलईडी गिरी। भारी-भरकम एलईडी गिरने की वजह से उसके सिर, कान व कंधे पर अंदरूनी चोटें लगी। असंवेदनशीलता की हद तब हुई जब उसे संभालने की बजाय पर्यटन विभाग के कर्मचारी कार्यक्रम का आनंद लेने चले गए। चिकित्सक की व्यवस्था भी नहीं की जा सकी। आखिर 20 मिनट बाद पहुंचे परिजन युवती को अस्पताल लेकर गए।

 

ऊंट उत्सव कार्यक्रम में हुआ विवाद , पर्यटन ,प्रशाशन के खिलाफ जमकर लगे नारे मिस्टर बीकाणा, मिस मरवण, मिसेज मरवण, ढ़ोला-मरवण के निर्णय के विरोध में धरना,
ऊंट उत्सव कार्यक्रम में हुआ विवाद , पर्यटन ,प्रशाशन के खिलाफ जमकर लगे नारे मिस्टर बीकाणा, मिस मरवण, मिसेज मरवण, ढ़ोला-मरवण के निर्णय के विरोध में धरना,

 वहीं मिस्टर बीकाणा, मिसेज मरवण, मिस मरवण व ढ़ोला-मरवण प्रतियोगिता भी विवादों के घेरे में रही। निर्णय को लेकर पक्षपात के आरोप लगे। हालांकि निर्णायकों में एक ही स्थानीय निर्णायक था, शेष विदेशी शैलानी थे। 10-12 प्रतिभागियों ने निर्णय से असहमति जताते हुए मंच पर धरना लगा दिया। इनमें किसी ने मिस मरवण के विजेताओं तो किसी ने मिस्टर बीकाणा, मिसेज मरवण व ढ़ोला-मरवण के विजेताओं को लेकर कमोबेश विरोध जताया।  हालांकि विजेताओं ने कहा कि प्रोप जैसा कुछ इस्तेमाल ही नहीं किया गया। क्रिएटिविटी दिखाई गई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.