ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। 12 जनवरी 2024 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नालबडी (बीकानेर) में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आदेशानुसार करियर डे पर करियर मेले का आयोजन विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य श्री हरिकिशन मेहरडा की अध्यक्षता में किया गया।
बैंक ऑफ इण्डिया शाखा नालबडी के अधिकारी श्री भवानीसिंह ने बैंकिंग क्षेत्र में रोजगार के अवसरों की जानकारी दीं। श्री नीरज सुथार, श्री राजुसिंह चौहान ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। उप प्रधानाचार्य श्री हनन्तकुमार ने आगन्तुक मेहमानों का स्वागत किया। श्रीमति पुष्पा स्वामी नें पोस्टर प्रतियोगिता के चयनित विद्यार्थियो को सम्मानित कियां। सरपंच प्रतिनिधि श्री सूरजाराम, शिक्षक श्री बलदेवदास औझा, जितेन्द्र, जयनारायण, माणकचन्द व्यास, कार्तिक रंगा, चन्द्रकुमार व्यास, मिथुनलाल, रामनिवास शिक्षिका स्नेहलता यादव, संजू शर्मा, आरती शर्मा, ललीता वर्मा, ममता जैन, नीरजा मिश्रा, कुसुमलता सेन मीनाक्षी गांयल व गीता सुथार का सहयोग सराहनीय रहां।

