करूणा अंतर्राष्ट्रीय संस्था, चेन्नई द्वारा शाला को ऑल इंडिया बेस्ट करूणा क्लब अवार्ड 2023 से सम्मानित होने पर शाला के अध्यापक सौरभ बजाज का किया गया भव्य स्वागत

ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। करूणा अंतर्राष्ट्रीय संस्था, चेन्नई द्वारा शाला को ऑल इंडिया बेस्ट करूणा क्लब अवार्ड 2023 से सम्मानित होने पर शाला के अध्यापक सौरभ बजाज का किया गया भव्य स्वागत। 

शीतला गेट स्थित शांति विद्या निकेतन सेकेंडरी स्कूल को चेन्नई में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने पर शाला द्वारा शुक्रवार को शाला प्रांगण में सेलिब्रेशन किया गया।  इस सेलिब्रेशन के अंतर्गत विद्यालय का प्रतिनिधित्व करने गए करूणा क्लब प्रभारी ओर युवा शिक्षाविद् सौरभ बजाज का हर्षोलास के साथ माल्यार्पण पुष्प गुच्छ इत्यादि भेंट कर शाला प्रधान श्री हनुमान छींपा और शाला के संचालक श्री रमेश कुमार मोदी द्वारा प्रोत्साहित किया गया। उल्लेखनीय है की बीती 30-31 दिसंबर को चेन्नई के ए एम जैन कॉलेज मीनाबक्कम में  आयोजित हुए करूणा अंतरराष्ट्रीय के राष्ट्रीय अधिवेशन में बेस्ट करूणा क्लब अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड पर्यावरण करुणा शाकाहार नशामुक्ति और सेवा कार्य आदि को करने के लिए चेन्नई में ए एम जैन कॉलेज में पुलिस की प्रथम महिला डी जी पी श्रीमती लतिका शरण, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीण चंदन, करुणा अंतराष्ट्रीय के श्री सुरेश कांकरिया, पदम चंद जैन व विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा यह अवार्ड देकर के शाला के शिक्षाविद सौरभ बजाज को सम्मानित किया गया।

करूणा अंतर्राष्ट्रीय संस्था, चेन्नई द्वारा शाला को ऑल इंडिया बेस्ट करूणा क्लब अवार्ड 2023 से सम्मानित होने पर शाला के अध्यापक सौरभ बजाज का किया गया भव्य स्वागत
करूणा अंतर्राष्ट्रीय संस्था, चेन्नई द्वारा शाला को ऑल इंडिया बेस्ट करूणा क्लब अवार्ड 2023 से सम्मानित होने पर शाला के अध्यापक सौरभ बजाज का किया गया भव्य स्वागत


इस अवसर पर शाला प्रधानाध्यापक श्री हनुमान छिंपा ने बताया की शाला की ओर से विभिन्न प्रकार के सेवा कार्यों हेतु नेशनल लेवल पर शाला को बहुत बार सम्मानित किया जा चुका है। शाला संचालक रमेश कुमार मोदी ने भी बताया की शाला के अंदर सभी विद्यार्थियों के साथ साथ अध्यापक को भी निरंतर करुणा जीव दया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लगातार जागरूक किया जाता है और जीव-दया, करूणा भाव, पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को मानसिक और शारीरिक रूप से भी विकसित किया जाना यही हमारी शाला का ध्येय है।

शांति विद्या निकेतन को राष्ट्रीय स्तर पर यह सम्मान मिलने पर शिक्षाविद और समाज सेवी श्री गिरिराज खेरीवाल, श्री राजेश रंगा, श्री घनश्याम साध, श्री दीपक पुरोहित, श्री प्रभुदयाल गहलोत, श्री अमजद अबासी, श्री रमेश बलेचा, श्री मेहरबान सिंह खालसा इत्यादि ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए शाला संचालक श्री रमेश कुमार मोदी और करूणा क्लब सौरभ बजाज को बहुत बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.