न्यास द्वारा अपनी 16 करोड़ 80 लाख रुपए की जमीनें अतिक्रमण से करवाई गई मुक्त

ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। नगर विकास न्यास द्वारा मंगलवार को अपने स्वामित्व की करीब 16 करोड़ 80 लाख रुपए की जमीनें अतिक्रमण से मुक्त करवाई गई । नगर विकास न्यास सचिव मुकेश बारहठ ने बताया कि चक 7 बीकेएम पटवार हल्का चकगर्बी में न्यास स्वामित्व की लगभग 13.50 बीघा भूमि को मंगलवार को कब्जे से मुक्त कराया गया। उन्होंने बताया कि इस भूमि पर अज्ञात लोगों ने प्लानिंग कर कच्ची सड़क बनाई ली थी जिसे न्यास टीम द्वारा हटाकर न्यास स्वामित्व का बोर्ड लगाया गया । इस भूमि पर न्यास स्वामित्व का भू-उपयोग शहर के मास्टर प्लान अनुसार औद्योगिक प्रयोजनार्थ हैं तथा भूमि की अनुमानित कीमत 15 करोड़ रुपये हैं।

न्यास द्वारा अपनी 16 करोड़ 80 लाख रुपए की जमीनें अतिक्रमण से करवाई गई मुक्त
न्यास द्वारा अपनी 16 करोड़ 80 लाख रुपए की जमीनें अतिक्रमण से करवाई गई मुक्त

सचिव ने बताया कि इसी प्रकार मुरलीधर व्यास नगर  स्थित अपने स्वामित्व के करीब एक करोड़ 80 लाख रुपए के भूखंडों को भी अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।  न्यास के तहसीलदार के नेतृत्व में टीम द्वारा नगर विकास न्यास बीकानेर की योजना मुरलीधर व्यास नगर के भूखण्ड कर A-144 से 149 तक एवं भूखण्ड सं A-157, A-158 पर किये गये अतिक्रमण को हटाया गया। इन भूखण्डो की अनुमानित कीमत एक करोड़ अस्सी लाख रुपए है। अतिक्रमण हटाने वाले दल में न्यास तह‌सीलदार  सन्भो भाम्भू , कनिष्ठ अभियंता  विनित शीलू, राजेंद्र सहारण एवं  रामजस पूनिया मौके उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.