ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। जयपुर में कल आयोजित हुई राज्यस्तरीय 15वीं जूनियर मिस्टर राजस्थान श्री बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में बीकानेर के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुवे 11 मेडल हासिल किए ।
![]() |
| बीकानेर ने जीते 11 मेडल अमन , सुरेंद्र, पवन बने ओवरऑल चैंपियन |
वर्ल्ड जिम के फाउंडर और ट्रेनर श्री शिव गहलोत ने बताया कि खिलाड़ी अमन ने 55-60 कैटेगरी बॉडीबिल्डिंग में गोल्ड , मेन फिजिक इवेंट में गोल्ड , मिस्टर राजस्थान जूनियर इवेंट में गोल्ड हासिल किया इसके साथ साथ ऑवरऑल मेन फिजिक चैंपियन बने । वही सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने बॉडी बिल्डिंग के 70-75 भार की कैटेगरी में गोल्ड हासिल किया एवं मेन फिजिक में भी सिल्वर मेडल जीता और मिस्टर कैटेगरी में भी मैडल जीता । खिलाड़ी पवन पंवार ने बॉडी बिल्डिंग के 60-65 भार कैटेगरी में गोल्ड जीता और मेन फिजिक इवेंट में भी गोल्ड हासिल किया एवं मिस्टर इवेंट में भी मेडल जीता । खिलाड़ी भरत ने 60-65 भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता और मेन फिजिक इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता । इस तरह 11 मेडल के साथ साथ मिस्टर का टाइटल भी बीकानेर के नाम रहा ।

