ट्रिपल एस ओ न्यूज, जयपुर। राजस्थान में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन हुआ। ADG क्राइम दिनेश एमएन को दिया इसका जिम्मा, कल CM भजनलाल शर्मा ने बुलाया था दिनेश एमएन को।
![]() |
राजस्थान में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन |
हम आपको बता दें कल दिन में CMO में हुई थी टास्क फोर्स पर चर्चा। इसके बाद कल देर शाम जारी कर दिए गए आदेश, अब नई सरकार में नया टास्क मिला है ADG दिनेश एमएन को। नए मुख्यमंत्री ने जताया काबिल अफसर पर भरोसा,अब प्रदेश में गैंगस्टर्स की खैर नहीं।