बीकानेर में अब आठ हार्डकोर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खुलेगी

ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। प्रदेशभर में हार्डकोर व आदतन अपराधियों के कारण शांति में खलल पड़ रहा है। हत्या, फायरिंग, लूट, डकैती, जानेलवा हमला, मादक पदार्थ, हथियार तस्करी एवं फिरौती के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बदमाशों के आए दिन वारदात करने से आमजन के साथ-साथ पुलिस महकमा भी परेशान है। अब पुलिस बदमाशों के नकेल डालने के काम में तेजी लाई है। उभरते बदमाश, जिन पर पांच या पांच से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है और वे अपराध जगत में सर्वाधिक सक्रिय हैं, उनकी हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है।

बीकानेर में  अब आठ हार्डकोर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खुलेगी
बीकानेर में  अब आठ हार्डकोर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खुलेगी 


बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बीकानेर रेंज के आठ और आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने के आदेश जारी किए हैं। बीकानेर रेंज में पिछले एक साल में 89 हिस्ट्रीशीटर बढ़ गए हैं। प्रदेशभर के 1011 हिस्ट्रीशीटरों में से 83 अभी जेल में बंद हैं। बीकानेर रेंज के 74 थाने और चार डीएसटी ने बीकानेर रेंज में 23 महीनों में 162 हार्डकोर व इनामी बदमाशों को पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है। पकड़े गए बदमाशों में प्रदेश व जिला स्तरीय बदमाश भी शामिल हैं।

बदमाशों को सबक सिखाएंगे

बदमाशों पर नकेल डालना जरूरी है। रेंज के चारों जिलों में दो-दो नए आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने एवं 22 अपराधियों की राउड़ीशीट तैयार करने के आदेश जारी किए गए हैं। आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय होना जरूरी है। पुलिस की प्राथमिकता में अपराध को खत्म करना है। बदमाशों को सबक सिखाएंगे।ओमप्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.