ट्रिपल एस ओ न्यूज, जयपुर । सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड के दोनों आरोपी गिरफ्तार । मुख्य आरोपी रोहित राठौड और नितिन फौजी को गिरफ्तार किया। हम आपको बता दें SIT राजस्थान और दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार।
![]() |
सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड के दोनों आरोपी गिरफ्तार |
आरोपियों का हत्या के बाद रूटमैप,पुलिस से छिपने के लिए पहुंच गए मनाली। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक- सुखदेव सिंह की हत्या करने के बाद आरोपी सबसे पहले ट्रेन से हिसार गए । हिसार पहुंचकर बस से मनाली के लिए निकल गए, उधम के साथ- मनाली से मंडी और फिर चंडीगढ़ आ गए । होटल में रुके - चंडीगढ़ में होटल से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शूटर्स फरारी के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे थे। पुलिस आरोपियों तक टेक्निकल सर्विलांस के जरिए पहुंची,जब पुलिस आरोपियों के पास पहुंची तो तीनों साथ थे,जिसके बाद इनको गिरफ्तार किया।