युवाओं को शत-प्रतिशत मताधिकार से जोड़ने के लिए नाबार्ड तथा श्री जैन पीजी कालेज, गंगाशहर, बीकानेर में मतदान हेतु जागृति कार्यक्रम

ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। श्री जैन स्‍नातकोतर महाविघालय, बीकानेर तथा नाबार्ड के संयुक्‍त तत्‍वावधान में 25 नवम्‍बर 2023 को होने वाले मतदान में युवाओं की 100 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उददेश्‍य से डॉ, लवलीन कपिल, तथा कालेज प्रार्चाय की अध्‍यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

युवाओं को शत-प्रतिशत मताधिकार से जोड़ने के लिए नाबार्ड तथा श्री जैन पीजी कालेज, गंगाशहर, बीकानेर में मतदान हेतु जागृति कार्यक्रम

युवाओं को शत-प्रतिशत मताधिकार से जोड़ने के लिए नाबार्ड तथा श्री जैन पीजी कालेज, गंगाशहर, बीकानेर में मतदान हेतु जागृति कार्यक्रम



 कार्यक्रम के दौरान कालेज प्राचार्य, आचार्य तथा व्‍याख्‍याताओं की उपस्थिति में स्‍वीप द्वारा मतदान के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में विस्‍तार से चर्चा की गई। जिला प्रशासन तथा निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान की जा रही डोर स्‍टेप सर्विसेस, वोटर हैल्‍पलाईन एप तथा निर्वाध चुनाव प्रक्रिया के बारे में लाईव प्रदर्शन किया गया। इन सभी के साथ कालेज में उपस्थित छात्रों तथा व्‍याख्‍याताओं द्वारा शपथ ग्रहण की गई। इसी दौरान मुख्‍य अतिथि के रुप में पीबीएम चिकित्‍सालय से पधारे डॉ. लवलीन कपिल द्वारा युवाओं को 01-01 वोट के माध्‍यम से सुनहरे भविष्‍य के निर्माण में भागीदार बननने के बारे में बताया। संविधान द्वारा प्रदान किये गये वोटिंग अधिकार से छात्रो को अवगत कराया तथा पहली बार मतदान करने वाले छात्र-छात्राओं का उत्‍साहवर्धन किया। अध्‍यक्ष महोदय ने वोटिंग के लिए अपने साथ-साथ परिवार तथा समाज को भी जागरुक करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान कालेज प्राचार्य द्वारा छात्रो द्वारा बनाई गई रंगोली के माध्‍यम से ज्‍यादा से ज्‍यादा वोटर्स तक इस संदेश को पहॅुचाने के प्रयास का स्‍वागत किया। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा बैंकों तथा नाबार्ड की मताधिकार के लिए कार्यक्रम आयोजन में भागीदारी के विषय में अपने विचार रखे।  इस अवसर पर जैन पीजी कालेज द्वारा यूथ चला बूथ मुहिम को अंतिम लक्ष्‍य तक पहॅुचाने के प्रयास में अपनी 100 शत प्रतिशत भागीदारी के लिए सभी को 25 नवम्‍बर को प्रथम मतदान केन्‍द्र पर पहॅुचने के लिए जगरुक किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.