महिला ने चुराई सोने की तीन बालियां, वीडियो हुआ वायरल तो वापस लोटाई बाली

ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर । इंद्रा कॉलोनी में एक ज्वेलरी की दुकान से महिला ने सोने की तीन बालियां चुरा ली । चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी टीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार ने जब देर रात को अपने गहनों का स्टाक मिलाया तो उसे तीन बालियां कम मिली सीसीटीवी को खंगालने में उसे एक औरत की गतिविधियां संदिग्ध लगी। 

 

महिला ने चुराई सोने की तीन बालियां, वीडियो हुआ वायरल तो वापस लोटाई बाली

 अगले दिन चोरी का वीडियो वायरल हुआ तो महिला वापस दुकान पहुंची और चोरी की तीनों बालियां वापस लौटा दीं। दूसरी ओर पुलिस ने भी तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया है। सोमवार को दिन में करीब डेढ़ बजे इंद्रा कॉलोनी में एसके ज्वेलर्स दुकान पर एक महिला अपनी बेटी के साथ खरीदारी के लिए पहुंची। वहां उसने नाक-कान की बालियां देखीं और मौका मिलते ही सोने की तीन बालियां अपने कपड़ों में छिपा ली। पुरानी गिन्नाणी में पंवारसर कुएं के पास रहने वाले दुकानदार सुनील कच्छावा ने बताया कि महिला की बेटी बाहर गई थी। महिला उसे लेने के बहाने दुकान से बाहर निकली ओर बालियां लेकर फरार हो गई। सीसीटीवी में उसके फुटेज आए और वीडियो वायरल किया तो मंगलवार को सायंकाल महिला दुकान पर आई और चोरी की तीनों बालियां वापस लौटा गई। महिला इंद्रा कॉलोनी के ही एक मकान में किराये पर रहती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.