विधानसभा चुनाव 2023 पर्यवेक्षक आमजन से सीधे सुनेंगे चुनाव संबंधी शिकायतें, सुझाव दूरभाष के जरिए भी किया जा सकता है संपर्क

 ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव से जुड़ी किसी भी शिकायत, सुझाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए चुनाव पर्यवेक्षकों से आम व्यक्ति, मतदाता सीधे तौर पर संपर्क कर सकता है।  पर्यवेक्षकों को दूरभाष के माध्यम से भी  चुनाव संबंधी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।

विधानसभा चुनाव 2023 पर्यवेक्षक आमजन से सीधे सुनेंगे चुनाव संबंधी शिकायतें, सुझाव दूरभाष के जरिए भी किया जा सकता है संपर्क
विधानसभा चुनाव 2023 पर्यवेक्षक आमजन से सीधे सुनेंगे चुनाव संबंधी शिकायतें, सुझाव दूरभाष के जरिए भी किया जा सकता है संपर्क


बीकानेर पश्चिम और बीकानेर पूर्व विधानसभा के सामान्य पर्यवेक्षक राहुल जैन (आईएएस) से दूरभाष नंबर 8764626133 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं।  जैन आमजन से अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) कार्यालय में सायं 4 से 5 बजे तक मिलेंगे।

विधानसभा क्षेत्र खाजूवाला और कोलायत के सामान्य पर्यवेक्षक शिव अनंत तायल (आईएएस) से दूरभाष नंबर 8764651714 पर सम्पर्क कर सकते हैं। तायल आम जन से रिटर्निंग अधिकारी और उपखंड अधिकारी कार्यालय खाजूवाला में दोपहर 12 से 1 बजे तथा कोलायत आर ओ एवं उपखंड अधिकारी कार्यालय में सायं 4 से 5 बजे तक मुलाकात करेंगे । 

 विधानसभा लूणकरणसर और डूंगरगढ़ पयवेक्षक डॉ एन प्रभाकर रेड्डी (आईएएस) के दूरभाष नंबर 8764482918 है।  डा रेड्डी से सर्किट हाउस बीकानेर आगंतुक कक्ष में प्रातः 9:30 से 10:30 बजे के मध्य सम्पर्क किया जा सकता है।

 नोखा विधानसभा क्षेत्र के पयवेक्षक भूपेश चौधरी (आईएएस) से संपर्क के लिए दूरभाष नंबर 9461135250 है। चौधरी से कार्यालय उप पंजीयक अधिकारी नोखा में दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे तक मुलाकात की जा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.