ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। शरद पूर्णिमा आज, आज रात चंद्र ग्रहण रहेगा। हम आप को बता दें चंद्रग्रहण का समय रात 1:05 से 2:24 तक, चंद्रग्रहण सूतक काल शाम में 4:12 से होगा आरंभ। इस दौरान सभी मंदिरों के रहेंगे पट बंद।
![]() |
शरद पूर्णिमा आज सभी मंदिरों के रहेंगे पट बंद |
शरद पूर्णिमा पर चंद्रमा की रोशनी में नहीं रखी जाएगी इस बार खीर, शरद पूर्णिमा को लेकर सालों पुरानी मान्यता है । इस दिन चंद्रमा अपनी 16 कलाओं से होता है परिपूर्ण। वही शरद पूर्णिमा पर श्याम बाबा का भव्य श्रृंगार देखने को मिला।