ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। बीकानेर के नोखा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से टिकट मिलने के बाद मंगलवार को पहली बार अपने क्षेत्र में पहुंचे बिहारीलाल विश्नोई का हुआ जोरदार स्वागत। हम आप को बता दें बिहारीलाल बिश्नोई ने सबसे पहले मुकाम धाम स्थित गुरु जम्भेश्वर भगवान के दर्शन किए। जहां सभागार में बिश्नोई समाज के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत व अभिनन्दन किया।
![]() |
बिहारीलाल विश्नोई का हुआ जोरदार स्वागत, टिकट मिलने के बाद पहली बार अपने क्षेत्र में पहुंचे |
बिहारीलाल नोखा से गाडिय़ों के काफिले के साथ जसरासर के लिए रवाना हुए। विश्नोई के आगमन की सूचना के साथ ही समर्थक बीदासर, सांडवा, कातर, जसरासर, उड़सर, काकड़ा, हिम्मटसर, मुकाम, सोलमसर में ग्रामीण व उनके समर्थक स्वागत की तैयारियों में जुट गए। इस दौरान बीच रास्ते में जगह-जगह पर विश्नोई का जोरदार स्वागत हुआ। लोगों ने उन्हें कंधों पर उठा लिया तथा पुष्प बरसा कर उनका भावभीना स्वागत किया।