विधानसभा चुनाव को देखते हुए श्री कोलायत में निकाला गया फ्लैग मार्च

ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर । विधानसभा चुनाव को देखते हुए श्री कोलायत में निकाला गया फ्लैग मार्च । हम आपको बता दें प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए, एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन एवं एडिशनल एसपी ग्रामीण प्यारेलाल भयोराण के सुपरविजन में मंगलवार को पुलिस ने श्री कोलायत अरविन्द विश्नोई, श्रीं कोलायत थानाधिकारी बलवंत कुमार,  गजनेर पुलिस थाना अधिकारी धर्मेंद्र सिंह , सहायक कमाण्डेट विनोद कुमार मीणा ए-83 बटालियन आर.ए.एफ. ने पुलिस बल एवं आरएएफ की बटालियन के साथ थाना क्षेत्र के श्री कोलायत मुख्यालय पर कस्बे के विभिन्न मार्गों से हेतु हुई अम्बेडकर सर्किल तक पैदल फ्लैगमार्च किया एवं चुनावों के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। वहीं  पुलिस थाना अधिकारी श्री कोलायत के निर्देशन में रेपिड एक्सन फोर्स की एक बटालियन ए-83 वाहिनी द्रुत कार्यबल लालवास जयपुर के समस्त जवान व थाना श्रीं कोलायत जाप्ता , क्यूआरटी टीम बीकानेर एवं संवेदनशील इलाकों में फलैग मार्च किया । अम्बेडकर सर्किल पर फ्लेग मार्च के बाद सभी श्री कोलायत विधान सभा क्षेत्र के बज्जू की और रवाना हो गए

विधानसभा चुनाव को देखते हुए श्री कोलायत में निकाला गया फ्लैग मार्च

इस फलैग मार्च का मुख्य उदेश्य उपद्रवियों एवं आपराधिक प्रवृतियों वाले लोगों में भय पैदा करने एवं आमजनों में सुरक्षा बलों के प्रति विश्वास बढाना हैं और द्रुत कार्यबल एवं पुलिस का यह वार्षिक परिचितिकरण अभ्यास हैं जिसके द्वारा चिन्हित अति संवेदनशील एवं संवेदनशील इलाकों के बारें में गहनता से जानकारी एकत्रित करना हैं।

भविष्य में यदि कोई घटना होती है तो जल्द से जल्द वहां पर पहुंचकर के भौगोलिक परिस्थितियों से पूर्व में परिचित होने के कारण परिस्थितियों पर यथाशीघ्र काबू किया जा सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.