7 विधानसभाओं में से कोलायत, नोखा और बीकानेर पूर्व में होता है ज्यादा खर्च, पैरामिलिट्री फोर्स के साथ एसएसटी रखेगी नजर

 ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। जिले की सात विधानसभाओं में से चुनाव के दौरान सबसे ज्यादा खर्च कोलायत, नोखा और बीकानेर पूर्व में होता है। इसलिए इन तीनों क्षेत्रों में निगरानी के लिए एसएसटी टीम में पैरामिलिट्री फोर्स को शामिल किया जाएगा। शेष पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए एसएसटी टीम में पुलिसकर्मी रहेंगे। विधानसभा चुनाव के लिए 30 अक्टूबर से नामांकन शुरू होगा और इसी दिन से जिले में 75 स्टेटिक सर्विलांस टीमें सक्रिय हो जाएंगी जो प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों, उनके कार्यकर्ताओं की ओर से किए जा रहे खर्च व अवैध सामग्री पर नजर रखेंगी। पता चलने पर धरपकड़ करेंगी।

7 विधानसभाओं में से कोलायत, नोखा और बीकानेर पूर्व में होता है ज्यादा खर्च, पैरामिलिट्री फोर्स के साथ एसएसटी रखेगी नजर

प्रशासन और पुलिस का आकलन है कि चुनाव के दौरान सातों विधानसभाओं में से कोलायत, नोखा और बीकानेर पूर्व में सबसे ज्यादा खर्च होता है। इसलिए इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में एसएसटी टीम पैरामिलिट्री फोर्स के साथ चेकिंग करेगी। बीकानेर पश्चिम, श्रीडूंगरगढ़, खाजूवाला और लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्रों में एसएसटी टीम में पुलिसकर्मियों को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा में तीन-तीन टीम राउंड द क्लाक काम करेगी, लेकिन कोलायत, नोखा और खाजूवाला में चार-चार एसएसटी की टीमें होंगी। प्रत्येक टीम में एक मजिस्ट्रेट, ड्राइवर, वीडियोग्राफर और तीन सुरक्षाकर्मी शामिल रहेंगे।

30 अक्टूबर से सातों विधानसभाओं में एसएसटी टीमें सक्रिय हो जाएंगी और चुनावी गतिविधियों पर नजर रखेंगी। आचार संहिता का उल्लंघन पाए जाने पर कार्रवाई करेंगी और अवैध सामग्री जब्त कर पुलिस को सौंपेंगी। -तेजस्विनी गौतम, एसपी नामांकन कल से, ऑन लाइन पर्चा भरके प्रिंट ऑफ लाइन जमा कराने होंगे विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक सरगर्मी तेज हो गई है। राजनीतिक दलों में उम्मीदवारों की घोषणाओं का दौर जारी है। इस बीच नामांकन की तिथि भी आ पहुंची। चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो जाएगी। उम्मीदवारों को ऑन लाइन नामांकन भरने के बाद उसके प्रिंट ऑफ लाइन जमा कराने होंगे। विधानसभा चुनाव में इस बार उम्मीदवारों के चुनाव खर्च की सीमा 28 लाख से बढ़ाकर 40 लाख करने के अलावा बाकी नियमों में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। जिले की सातों विधानसभा सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया सोमवार सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगी। उम्मीदवारों को पहले ऑन लाइन नामांकन भरना होगा। उसके बाद उसके प्रिंट निकलवाकर सभी पेपर पर साइन करके संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर को जमा कराने होंगे। नामांकन का काम 30 अक्टूबर से 6 नवंबर तक चलेगा। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 7 नवंबर को होगी। नाम वापसी 9 नवंबर तक अपराह्न तीन बजे तक है। उसके बाद उम्मीदवारों की सूची और सिंबल जारी किए जाएंगे।आपराधिक मामले का शपथ पत्र देना होगा । यदि किसी उम्मीदवार के खिलाफ पुलिस थाने में आपराधिक केस दर्ज है तो उसकी घोषणा शपथ पत्र के माध्यम से करनी होगी। इसका समाचार पत्रों में तीन बार विज्ञापन देना होगा। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर सात सेकंड की तीन बार पट्टी चलवानी होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.