राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ बीकानेर सदस्यता अभियान 1 नवम्बर से

ट्रिपल एस ओ न्यूज ,बीकानेर।  राजस्थान श्रमजीव पत्रकार संघ बीकानेर का सदस्यता अभियान 1 नवंबर से लेकर 20 नवंबर तक चलाया जाएगा । इस संदर्भ में अध्यक्ष डॉ पूजा  मोहता  ने बताया कि इस अभियान में सभी पत्रकारों को सदस्यता दी जाएगी । बीकानेर संभाग के सभी पत्रकार को  1 नवम्बर से लेकर 20 नवंबर के बीच,  सभी साथियों को फॉर्म लेकर  संपूर्ण कर  अपना आधार कार्ड व मूल दस्तावेज  के साथ  फॉर्म कार्यालय में जमा कराने होंगे। 

राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ बीकानेर सदस्यता अभियान 1 नवम्बर से -डॉ पूजा मोहता

फार्म प्राप्त करना व फॉर्म जमा करने का स्थान -

f-19जोग संजोग टाइम्स ऑफिस   मां पार्वती काम्प्लेक्स  बीकानेर रेलवे स्टेशन के सामने बीकानेर(राज़) 

मो -7976680244

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.