पूनरासर मेले के लिए बीकानेर वासी उमड़े , श्रद्धालुओं की वजह से सड़के हुई ब्लॉक

ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। पूनरासर मेले के लिए बीकानेर वासी उमड़े सड़कों पर, हम आपको बता दें हर वर्ष की भांति इस वर्ष हुई पूनरासर मेले के लिए बीकानेर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु जाते हैं। कुछ लोग ऊंट गाडा लेकर कुछ लोग बाइकों से और सबसे अधिक संख्या में पैदल यात्री पूनरासर में  हनुमान बाबा के दर्शन करने के लिए जाते हैं।  जिस वजह से वाहनों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ा क्योंकि जो वाहन बीकानेर से जयपुर की तरफ जाने वाले थे उन्हें नापासर गुसाईंसर होते हुए जयपुर रोड पर चढ़ाया गया लेकिन नापासर रोड सिंगल होने और जगह-जगह कार्य चलने की वजह से वाहनों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा, सिंगल रोड होने की वजह से कहीं-कहीं जाम की भी स्थिति उत्पन्न हो गई। वही पैदल यात्रियों के लिए जगह-जगह समितियां के द्वारा निशुल्क भोजन पानी और मेडिकल की व्यवस्था की गई ताकि श्रद्धालुओं किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो।

पूनरासर मेले के लिए बीकानेर वासी उमड़े , श्रद्धालुओं की वजह से सड़के हुई ब्लॉक

आप भी देखिए खास रिपोर्ट ग्राउंड जीरो से मूलचंद रामावत के साथ। 


वही मेल को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरीके से अलर्ट है। जहां-जहां पर यातायात व्यवस्था डाइवर्ट की गई थी। वहां ट्रैफिक पुलिस के द्वारा बेरीकेटिंग लगाकर यातायात व्यवस्था सुचारू की गई। यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव नजर आया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.