बाबा रामदेव मेले में श्रद्धालुओं की इतनी किलोमीटर तक लंबी लाइन देखकर दंग रह जाएंगे आप

ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। बाबा रामदेव मेले में श्रद्धालुओं की इतनी किलोमीटर तक लंबी लाइन देखकर दंग रह जाएंगे आप। हम आपको बता दें देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले पैदल श्रद्धालु जो बीकानेर से होकर गुजरते हैं उन श्रद्धालुओं की कतार कोलायत से लेकर फलोदी रामदेवरा तक एक जैसी दिखेगी आपको ऐसी कोई खाली जगह नजर नही आयेगी जहां पर पैदल श्रद्धालु ना चलता दिखे । 

बाबा रामदेव मेले में श्रद्धालुओं की इतनी किलोमीटर तक लंबी लाइन देखकर दंग रह जाएंगे आप

आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि इन श्रद्धालुओं की लाइन लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर तक लंबी है। सबसे बड़ी बात इन श्रद्धालुओं की सेवा के लिए जगह-जगह पर सेवा समितियां के द्वारा भोजन पानी मेडिकल की सेवा निशुल्क की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, पैदल श्रद्धालुओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी चप्पे चप्पे पर नजर रखी हुई है, तथा सेवा समितियां के आगे सड़क पर जो भी वाहन खड़े हुवे हैं उन्हें तुरंत हटाया जा रहा है ताकि रोड पर चलने वाले वाहनों को भी दिक्कत ना हो। सबसे बड़ी बात और बता दे हम आपको इतनी दूर से पैदल चलकर आ रहे श्रद्धालु अपनी थकान को भूलकर बाबा की मस्ती में इस कदर नाच रहे हैं कि उन्होंने यही से चलना शुरू किया है । 



जहां तक जितने किलोमीटर तक आपकी नजर जाएगी वहां श्रद्धालु ही श्रद्धालु पैदल चलता हुआ नजर आएगा।अपनी-अपनी श्रद्धा के अनुसार सेवा समितियां श्रद्धालुओं की सेवा करती हुई नजर आएगी। श्रद्धालुओं की सेवा में कोई कमी ना रहे इसके लिए जी और जान से समितियां लगी हुई है। लेकिन एक ऐसी सेवा समिति भी हैं जो दिल्ली सेवा के नाम से जानी जाती है और सेवा करने के लिए दिल्ली से आते है। इस दिल्ली सेवा समिति ने श्रद्धालुओं के लिए इस तरीके की व्यवस्था की है कि अगर बरसात भी आ जाए तो पानी की एक बूंद तक भी समिति में प्रवेश न करें। 

 हम आपको बता दें यह है जो इन्होंने डोम लगाया है यह वाटरप्रूफ डोम लगाया है, इसके साथ इस समिति के द्वारा भोजन की इतनी शानदार व्यवस्था की गई है कि श्रद्धालुओं को बिठाकर पाटे पर भोजन कराया जा रहा है, साथ ही श्रद्धालुओं को विश्राम करने तथा मेडिकल सेवा की भी जबरदस्त व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही श्रद्धालुओं के लिए डीजे की व्यवस्था की गई जहां पर श्रद्धालु बाबा की मस्ती में झूमते हुए नजर आ रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.