ट्रिपल एस ओ न्यूज, नाथद्वारा। नाथद्वारा में होने वाली विशाल टैक्सी कार महामंथन के लिए राजसमंद विधायक दिप्ती माहेश्वरी को दिया निमंत्रण। हम आपको बता दें 26 सितंबर को यह कार्यक्रम नाथद्वारा में आयोजित होगा जिसको लेकर राजसमंद विधायक दिप्ती माहेश्वरी को निमंत्रण दिया गया।
![]() |
नाथद्वारा में होने वाली विशाल टैक्सी कार महामंथन के लिए राजसमंद विधायक दिप्ती माहेश्वरी को दिया निमंत्रण |
निमंत्रण देने के दौरान राजस्थान प्रदेश जिप कार टैक्सी एकता यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष हीराराम बिश्नोई , प्रदेश महामंत्री रामगोपाल यादव , सरक्षक कैलाश जी गुर्जर , अध्यक्ष जोध सिंह जी राणा, सौरभ जी, रजनीश मारवाड़ी, नारायण गुर्जर , अर्जुन , प्रवीण , और नाथद्वारा की पूरी टीम मौजूद रही। इस दौरान मीडिया के सभी सदस्यों को निमंत्रण देकर प्रोग्राम में आमंत्रित किया । इस के साथ ही न्यू द्वारकाधीश यूनियन के सभी चालक और मालिकों को भी निमंत्रण दिया गया।