ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। आशीष जी महाराज के मुखारविंद से कथा के दूसरे दिन श्याम बाबू को अति प्रिय चीज है उसके बारे में बताया गया ।
![]() |
बीकानेर के अग्रवाल भवन में खाटू श्याम बाबा की कथा का आज दूसरा दिन |
उन्होंने बताया कि श्याम बाबा का जहां शीश प्रकट हुआ उसे जगह पर गऊ माता आकर रुकती और अपने आप गाय का दूध निकालना शुरू हो जाता था। जब वहां पता चला कि यहां दूध अपने आप गऊ माता यहां चढ़ा कर जाती है तो वहां पर खुदाई की गई तो श्याम बाबा का शीश प्रकट हुआ और आज भी वह जगह श्याम कुंड के नाम से जानी जाती है। आज भी श्याम कुंड का पानी पवित्र दूध के समान है। हम आपको बता दें इस कथा का आयोजन श्री अग्रवाल समाज चेतन समिति के द्वारा जय नारायण व्यास कॉलोनी में किया जा रहा है। जो 24 अगस्त से 28 अगस्त दोपहर 2:00 से शाम 6:00 बजे तक चलेगी। गोवत्स पूज्य श्री आशीष जी महाराज ब्रह्मा गयात्री सेवा आश्रम सागर के मुखारविंद से श्री खाटू श्याम चरित्र कथा की जा रही है।