बीकानेर के नाल बड़ी में राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों का हुआ भव्य समापन

ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेल 2023 का भव्य समापन समारोह हुआ।  खेल का समापन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय  नाल बडी में श्री दिलीपसिंह चौहान की अध्यक्षता में हुआ। श्री सूरजाराम सरपंच प्रतिनधि मुख्य अतिथि व श्री बिरजूराम जनागल विशिष्ट अतिथि रहे।

बीकानेर के नाल बड़ी में राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों का हुआ भव्य समापन
बीकानेर के नाल बड़ी में राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों का हुआ भव्य समापन


श्री सम्पतलाल सोनी अध्यापक ने राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल 2023 मे आगामी स्तर पर होने वाले खेलों की जानकारी देते हुए खेलों का महत्व बताया।


श्री माणकचन्द व्यास, श्री रामेन्द्र हर्ष, श्री दिलीपसिंह चौहान, ग्राम विकास अधिकारी श्री संजीव कुमार शर्मा श्री बिरजूराम जनागल व श्री महेन्द्र लुणावत ने विभिन्न टीमों के खिलाडियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। श्री हरिकिशन मेहरडा प्रधानाचार्य रा.उ. मा. वि. नाल बड़ी ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए विजेता व उप विजेता टीम के सक्रिय खिलाड़ियों को बधाई व आगे ब्लॉक स्तर पर भी जीतने हेतु प्रेरित किया।



श्री सम्पतलाल सोनी व श्री अनुपम चौधरी ने मंच का संचालन किया। उप प्रधानाचार्य श्री हनन्त कुमार जीनगर ने सामाजिक कार्यकर्ता, ग्रामवासियों व खिलाड़ियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।


श्री बलदेवदास ओझा, श्री जितेन्द्र, श्री धीरज कच्छावा, श्री रामनाथ, श्री दिवानदान, श्री संजीव चौधरी, श्री विक्रम रंगा, श्रीमती स्नेहलता, मदन श्रीमती संजू शर्मा, श्रीमती निशा स्वामी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। वालीबाल टीम के कप्तान श्री नरपत बिश्नोई  का  योगदान नाल बडी मे आयोजित हुए राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेल 2023 मे अति सराहनीय रहा। श्री रामेन्द्र हर्ष ने खिलाडियों व उपस्थित ग्रामवासियों को सदभावना व राष्ट्र विकास मे सहयोग करने की शपथ दिलाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.