ट्रिपल एस ओ न्यूज, जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर मानसून सक्रीय होने वाला है।राजस्थान के कई जिलों में मंगलवार को अत्यधिक बारिश होने की सम्भावना बनी हुई है। आने वाले 24 घंटों में राजस्थान के कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है ।
![]() |
राजस्थान में एक बार फिर मानसून की बरसात शुरू होने वाली है , इन जिलों में होगी अत्यधिक बारिश |
मौसम विभाग की माने तो राजस्थान के धौलपुर, सवाईमाधोपुर, बारां, भरतपुर, दौसा और अलवर में ज्यादा बारिश होने के सम्बन्ध में अलर्ट जारी कर दिया है। प्रदेश के सात और ऐसे जिलें है जहाँ पिला अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
2 अगस्त को भरतपुर संभाग के कुछ भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
पूर्वी राजस्थान में 3-4 अगस्त को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जबकि कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। उदयपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश 5 अगस्त को भी जारी रहने की संभावना है।