ट्रिपल एस ओ न्यूज, पल्लू। 4 महीने पहले सड़क बन कर हुई तैयार जिसके हालात देखकर आप के भी उड़ जाएंगे होश। नोहर से पल्लू हाईवे गांव न्योलखी से मुंसरी बाईपास की सड़क है। जहां पर महज कुछ ही समय पहले सड़क बनकर तैयार हुई है लेकिन सड़क के जगह-जगह से कंक्रीट बाहर निकल चुके हैं तथा गड्ढे भी हो चुके हैं।
![]() |
4 महीने पहले सड़क बन कर हुई तैयार जिसके हालात देखकर आप के भी उड़ जाएंगे होश |
हम आपको बता दें यह जानकारी हमें अनिल सहारण झेदासर वाले ने दी । अनिल सहारन ने बताया कि इस रोड का कार्य 4/4/2023 को पूर्ण हुआ है लेकिन महज 4 महीने में इस रोड की इतनी हालत खराब हो चुकी है कि आप यह नहीं कह सकते कि यह रोड 4 महीने पहले बनी है। हम आपको बता दें इस सड़क का नाम मिसिंग लिंक सड़क ह और न्योलखी से मुंसरी बाईपास तक जाती है, और इस सड़क की लम्बाई 2.5 किलोमिटर है , कमेंट करके आप इस सड़क के बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें, इतनी जल्दी सड़क टूटने का क्या कारण हो सकता है।