ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में आजादी का जश्न , 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर देखने को मिला, पूरा शहर जगमगाया रोशनी से।
![]() |
बीकानेर में आजादी का जश्न , 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर देखने को मिला, पूरा शहर जगमगाया रोशनी से |
हर बीकानेर वासियों के हाथ में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा ही तिरंगा देखने को मिला।
इसके साथ ही पूरा बीकानेर शहर रोशनी से जगमगा उठा , यह तस्वीरे बीकानेर के कलेक्टर परिसर से देख पा रहे हैं जहां पर कलेक्टर परिसर पूरा दुल्हन की तरह सजा नजर आ रहा है, इसके साथ ही शहर के विभिन्न सर्किल कोटगेट इत्यादि जगहों पर जबरदस्त रंग बिरंगी रोशनी देखने को मिली।
वहीं बीकानेर के गंगा शहर में महावीर चौक पर 1 किलोमीटर लम्बा राष्ट्रीय ध्वज लेकर यात्रा निकाली गई, हर बीकानेर वासियों में देशभक्ति का जुनून देखने को मिला