ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :-
भारत संचार निगम लिमिटेड में आज एक सादे समारोह में मार्च माह में आयोजित भारत फाइबर चैंपियन लीग के विजेता श्री कृष्णा केबल नेटवर्क को प्रशस्ति पत्र व गूगल मिनी डिवाइस देकर सम्मानित किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए बीकानेर ज़ोन के महाप्रबंधक श्री एन. राम ने बताया कि मार्च महीने में सबसे ज्यादा भारत फाइबर कनेक्शन देने व सबसे ज्यादा ओएलटीई लगाने के क्षेत्र में पूरे बीकानेर ज़ोन जिसमें श्री गंगानगर , हनुमानगढ़ व् नागौर जिला भी शामिल है, भारत फाइबर के फ्रेंचाइजी श्री कृष्णा केबल नेटवर्क ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। श्री कृष्णा केबल नेटवर्क की तरफ से श्री रवि पारीक ने बताया की टीम प्रयासों से ही ये संभव हो पाया है जिससे बीएसएनएल बीकानेर का राजस्थान में नाम हुआ है। इस अवसर पर मंडल अभियंता इन्दर सिंह , महेश व्यास , देवेन्द्र मीणा सहित बीएसएनएल भारत फाइबर की पूरी टीम व मार्केटिंग सेक्शन का स्टाफ मौजूद रहा।
![]() |
भारत संचार निगम लिमिटेड में आज एक सादे समारोह में विजेता श्री कृष्णा सम्मानित किया गया |