आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा भारत फाइबर उपभोक्ताओं के लिए फ्रीडम 75 नाम से नया ऑफर शुरू किया गया है । इसमें उपभोक्ता भारत फाइबर के 449 व 599 वाले प्लान को सिर्फ 275 रुपये में व 999 वाले प्लान को सिर्फ 775 रुपये में 75 दिन के लिए प्राप्त कर सकते है । 75 दिन के बाद ये स्वतः ही रेगुलर प्लान में कन्वर्ट हो जाएगा । बीकानेर ज़ोन के महाप्रबंधक श्री एन. राम ने बताया कि 999 वाले प्लान में डिज्नी हॉटस्टार , ज़ी फाइव , सोनी लिव जैसे कई ओटीटी प्लेटफार्म फ्री मिलेंगें जिसे आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 75 दिन के लिए उपभोक्ता सिर्फ 775 रुपये में प्राप्त कर सकता है । इसके साथ ही महाप्रबंधक प्रचालन श्री ओ पी खत्री ने सभी उपभोक्ताओं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए बताया कि मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए भी 15 अगस्त से 21 अगस्त तक 150 में 150 का फुल टॉक वैल्यू का ऑफर दिया जा रहा है ।