शिकारियो नें बन्दूक की गोलिया से चिंकारा हिरण को किया घायल

ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :- आज दिनांक 11 जून 2022 को बीकानेर जिले के कोलायत तहसील गांव खारी चारणान की रोही में शिकारियों द्वारा बंदूक की गोली से चिंकारा हिरण को रात्रि में घायल किया


 सुबह जीव प्रेमी खेतों में गए तब चिंकारा हिरण तड़प रहा था तब मेरे को सूचना जी प्रेमियों द्वारा मिली हुकमाराम जी ओम प्रकाश जी गेदर द्वारा सूचना प्राप्त हुई गांव से एक गाड़ी किराए करके बीकानेर लाने के लिए मौके पर गए मैंने वन्यजीव कंट्रोल रूम बीकानेर को शिकायत दर्ज कराई कि चिंकारा हिरण के पीठ पर गोली लगी है घायल अवस्था में तड़प रहा है जब जीव प्रेमी वाहन लेकर हिरण के पास पहुंचे तब तक दम तोड़ दिया घायल अंतिम सांस ली थोड़ी देर इंतजार करने के बाद वन विभाग श्री कोलायत रेंज के वनपाल मौके पर पहुंचे चिंकारा हिरण को मेडिकल बोर्ड द्वारा पीएम करवा कर बंदूक के लगे गन शॉट का पता लगाकर घटनास्थल पर पद चिन्हों के आधार पर शिकारियों का पता लगाकर तुरंत प्रभाव से वन्यजीव अधिनियम नामजद मुकदमा दर्ज कर इन शिकारियों के खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है श्री कोलायत तहसील के वन्य जीव प्रेमी जयप्रकाश खीचड़ आदि लोगों में भारी आक्रोश है बार-बार शिकारी शिकार की घटनाओं को अंजाम देते हैं क्योंकि शिकारियों के खिलाफ कोई कठोर कार्यवाही नहीं होती है इसलिए शिकार में लिप्त हो जाते हैं | 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.