पि.बी.एम हेल्प कमेटी द्वारा नहरबंदी के दौरान पानी के टैंकर से जल सेवा जारी
0SSSO Newsअप्रैल 13, 2022
ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :-
पि.बी.एम हेल्प कमेटी द्वारा नहरबंदी के दौरान पानी के टैंकर से जल सेवा जारी
आज परचंड गर्मी और नहरबंदी के दौरान पि.बी.एम. हॉस्पिटल की हेल्प कमेटी के माध्यम से लगातार जल सेवा का कार्य जारी हैं। आज पि.बी.एम हेल्प कमेटी की प्रेरणा से मेजर पूर्ण सिंह सर्किल से दर्जनों पानी के टैंकर पि.बी.एम. अधीक्षक डॉक्टर प्रमोद सैनी इनरव्हील क्लब अध्यक्ष बीकानेर सोनिया छिम्पा, सचिव रोमिका केली, अर्चना गुप्ता, अरुणा मदान, ममता सोनी कमेटी के अध्यक्ष सुरेंदर सिंह राजपुरोहित ने हरी झंडी दिखाकर पानी के टैंकरों को रवाना किया। पि.बी.एम. हॉस्पिटल में 5 लाख से 6 लाख लीटर पानी लगता हैं और रोज हजारो लोग यहाँ से पानी पीते हैं। इसके उद्देश्य से 23 मार्च से पानी के टैंकर डलवाने का कार्य शुरू किया गया। इनरव्हील क्लब बीकानेर की अध्यक्ष सोनिया छिम्पा ने बताया की 30 जून तक चल रही नहरबंदी के दौरान पानी के टैंकर हम डलवाएंगे ताकि मरीजों और उनके परिजनों को पानी की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।