ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :-
बीकानेर जिले के महाजन थाना इलाके में पहुंचे बारातियो के साथ की मारपीट ।
बीकानेर। जिले के महाजन थाना इलाके में पहुंचे बारातियो के साथ की मारपीट। 10 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं। इस आशय का आरोप लगाते हुए प्रार्थिया ने रजत, गणेश, रतन सिंह, कुलदीप, कानह, रविंदर, रामप्रताप, सुनील, विनोद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना सोमानी भवन में रात करीब साढ़े ग्यारह बजे की हैं। इस संबंध में प्रार्थिया ने बताया की कल उसकी नातिन की शादी थी। शादी में पहुंचे बारातियो के साथ आरोपियों ने गाली गलोच की। जब रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी हैं।