ट्रिपल एस ओ न्यूज़ बीकानेर 29 मार्च :-
प्रशासन का चला पीला पंजा
बीकानेर :- पी. बी एम. अस्पताल के पास अवैध रूप से चल रही दुकानों को किया गया ध्वस्त। नगर निवास व्यास द्वारा चलाये गए अतिक्रमण के अभियान के तहत ई. एन. टी. अस्पताल के सामने अवैध रूप से चल रही दुकानों को जेसीबी द्वारा ध्वस्त किया गया। बताया जा रहा हैं की ई. एन. टी अस्पताल के सामने अवैध रूप से खोखे लगाकर दुकाने चल रही थी। जिसके कारण अतिक्रमण को बढ़ावा मिल रहा था। जिस पर आज नगर विकास न्यास और पुलिस तथा तहसीलदार का जाब्ता मौके पर पहुंचा और कार्यवाही को अंजाम दिया।