ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :-
मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना फिर आई सामने, सांड के मुंह में बारूद डालकर ब्लास्ट किया
बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र से बड़ी खबर, मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना , सांड के मुंह में बारूद डालकर ब्लास्ट किया जिससे सांड की मृत्यु हो गई, हम आपको बता दें यह घटना आरडी 860 की है। थानाधिकारी बलवंत राय ने बताया कि, आरडी 860 में सांड के मुंह में बारूद डालकर ब्लास्ट किया गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई, घटना को किसने अंजाम दिया इसके बारे में भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। हम आपको बता दें 1 सप्ताह पहले भी नंदी के मुंह में बारूद डाल कर ब्लास्ट किया गया , जिस ब्लास्ट के कारण नंदी गंभीर घायल हो गया था उसका अभी भी उपचार चल रहा है , घटना का विरोध करते हुए आम जान ने मार्केट बंद करवाया और धरना दिया उसके बाद में जाकर 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई। आज फिर ऐसी ही घटना दोबारा सामने आएगी जिससे आमजन में रोष देखा गया।
मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना फिर आई सामने, सांड के मुंह में बारूद डालकर ब्लास्ट किया |