भारत संचार निगम लिमिटेड में आज एससी. एसटी. एम्प्लोयी वेलफेयर एसोसिएशन के बीकानेर कार्यालय का उद्घाटन राजस्थान सर्किल के मुख्य महाप्रबंधन श्री संदीप गोविल द्वारा एक सादे समारोह में किया गया। कार्यक्रम में बीकानेर ज़ोन के महाप्रबंधक श्री एन राम, महाप्रबंधक प्रचालन श्री ओ पी खत्री, उप महाप्रबंधक श्री ब्रिजेश कटारिया व आंतरिक वित्त सलाहकार श्री रवि सोनी उपस्थित रहे। एसोसिएशन के जिला सचिव श्री मनोज चौहान व जिला अध्यक्ष श्री ललित आसेरी ने मुख्य महाप्रबंधक महोदय का आभार व्यक्त किया। समारोह में एससी. एसटी. एम्प्लोयी वेलफेयर 3 न (सेवा) के सभी सदस्यों के साथ बीएसएनएल के व कर्मचारीगण मौजूद रहे।