ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :-
मुकाम मंदिर और समाज के प्रधान और सरंक्षक ने मुकाम मंदिर में हुई पिछली चोरी की घटना से कोई सबक नहीं लिया और समाज के सबसे बड़े धाम निज मंदिर मुकाम की सुरक्षा में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया, जिसकी चूक कल रात फ़िरसे सामने आई और कुछ लोग मंदिर का गेट तोड़कर मंदिर का दानपात्र का गल्ला उठाकर ले गए, जिसे मंदिर के पीछे तोड़ा हुआ पाया गया। सुबह पुलिस को घटना की जानकारी दी गई जिसके बाद पुलिस की टीम मंदिर पहुंचकर चोरी की घटना के बारे में जांच में लगे
![]() |
मुकाम मंदिर में कल रात 24 जुलाई 2021 को हुई चोरी |