युवक ने पिस्तौल की नोक पर ज्वेलर्स के दुकानदार को बनाया निशाना

ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :-

युवक ने पिस्तौल की नोक पर ज्वेलर्स के दुकानदार को बनाया निशाना, बहादुर दुकानदार ने युवक को धर दबोचा।  बीकानेर शहर का व्यस्त रहने वाला मार्केट जोशी वाड़ा में हुई बड़ी वारदात । एक युवक ने ज्वैलर दुकानदार पर बंदूक तान देने से मार्केट में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार भैया ज्वेलर पर लूट की नीयत से पहुंचे एक युवक को दुकानदार व मोहल्ले वासियों की सूझबूझ से धर दबोच लिया गया । युवक ने चांदी की मूर्ति मांगी थी व मोल भाव तय होने पर बात नहीं बैठी तो युवक ने बंदूक तानते हुए मूर्ति थैले में डाल ली और फरार होने लगा। युवक लुणकनसर के मल्कीसर का बताया जा रहा है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया तथा पिस्टल भी बरामद कर ली, बाद में उस पिस्टल को देखा गया तो वह लाइटर निकली । फिलहाल युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है। 

युवक ने पिस्तौल की नोक पर ज्वेलर्स के दुकानदार को बनाया निशाना
युवक ने पिस्तौल की नोक पर ज्वेलर्स के दुकानदार को बनाया निशाना




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.